NLIU Law Review

माता-पिता के घर पर बेटे का कोई कानूनी अधिकार नहीं, उनकी दया पर ही रह सकते हैं बेटे- हाई कोर्ट

BLOG/ NEWS JUDGEMENTS Latest Judgements

इस देश में रहने वाले सभी ‘बेटों’ को मैं बताना चाहता हूं कि आप अभी से अपने मां-बाप की सेवा में लग जाएं, नहीं तो अनर्थ हो जाएगा. और हां…मेरी बातों को हल्के में लेने की कोशिश भूल कर ना करें, नहीं तो आप अपने घर में हल्का भी नहीं हो पाएंगे. ख़ैर, अब मुद्दे पर आता हूं. माननीय दिल्ली उच्च न्यायलय के अनुसार, बेटे (विवाहित या अविवाहित) का अपने माता-पिता के घर में रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. वह केवल अपने माता-पिता की दया पर ही घर में रह सकता है!

क्यों बेटों! अब आई बात समझ में? 

अगर आपका व्यवहार और संबंध सौहार्दपूर्ण है, तभी आपके पैरेंट्स आपको अपने घर में शरण देंगे. अन्यथा बाहर का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा आपके लिए.

यह टिप्पणी दिल्ली हाई कोर्ट ने एक व्यक्ति की याचिका रद्द करते हुए की. न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी की पीठ के समक्ष याची सचिन ने निचली अदालत के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें अदालत ने घर को लेकर उसके माता-पिता (राजदेवी-झब्बूलाल) के हक़ में फैसला सुनाया था. देखा जाए तो अदालत का ये फैसला बुज़ुर्गों के लिए काफ़ी लाभदायक है. जिन बेटों को लगता है कि वे बड़े हो गए हैं, उनको बता देना चाहता हूं कि ‘बाप, बाप ही होता है.’

Visit our Instagram page @lawyergyan at this link.

For more BLOG/ NEWs, CLICK HERE.

Please Subscribe for more updates.

Disclaimer: 

Lawyers Gyan has no control over above-listed items as it is directly from the customer or taken from other sources. Despite our best efforts, some of the content may contain errors. You can trust us, but please conduct your checks too. In case of any discrepancy please write to lawyersgyaan@gmail.com.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply