प्रदुयम्न मर्डर केस

जज के सामने कंडक्टर ने बदला अपना बयान, प्रदुयम्न मर्डर केस के खुले कई राज, थर थर कापी पुलिस

BLOG/ NEWS

प्रदुयम्न मर्डर केस ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया हैं. अभी तक बच्चे की हत्या के कातिल के रूप में दिखाए जा रहे बस कंडक्टर अशोक को ही दुनियां मुजरिम मानती आ रही थी. हालांकि इस पर प्रदुयम्न की माँ ज्योति ठाकुर को हमेशा से शक रहा हैं. उनका कहना था कि मेरे बेटे को अशोक ने नहीं मारा हैं इसके पीछे स्कूल प्रशासन और पुलिस की कोई गहरी चाल हैं.

जज के सामने आरोपी अशोक ने कहाँ मैं निर्दोष हूँ, मुझे फसाया जा रहा हैं

अब हालातों को देख ऐसा लग रहा हैं कि माँ का शक सही होने जा रहा हैं. कल प्रदुयम्न मर्डर केस के आरोपी अशोक की कोर्ट में पेशी थी. पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए अशोक ने जब जज के सामने बयान दिया तो पूरी अदालत में हड़कंप मच गया. कंडक्टर ने जज से कहा कि उसने प्रदुयम्न की हत्या नहीं की हैं. वह निर्दोष हैं. पुलिस ने जबरन दबाव बना कर मुझ से गलत बयान लिया. जूठा बयान देने के लिए मुझे जेल में कई प्रताड़नाए दी गई थी.

प्रदुयम्न मर्डर केस

पुलिस और स्कूल प्रशासन आया शक के घेरे में

कंडक्टर के इस बयान के बाद पुरे केस ने एक नया मोड़ ले लिया हैं. यदि कंडक्टर की बात सच साबित होती हैं तो स्कूल प्रशासन सहित पुलिस भी शक के घेरे में आ जाएगी और सबकी पोल दुनियां के सामने खुल जाएगी. हाल ही में एसआईटी की रिपोर्ट में भी एक चौकाने वाला तथ्य सामने आया हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस हत्याकांड में एक और अन्य शख्स की भूमिका हो सकती हैं.  रिपोर्ट में बताया गया कि हत्या के समय स्कूल के शौचालय की खिड़की टूटी हुई मिली थी. इसका मतलब हत्या के बाद उस खिड़की से एक व्यक्ति के भाग निकलने की सम्भावना बढ़ जाती हैं.

वहीँ दूसरी और बस चालाक सौरभ राघव पहले ही बयान दे चूका हैं कि पुलिस ने उसे प्रताड़ित कर जबरन बयान दिलवाया था कि बस के टूल किट में चाकू था जब कि असल में किट में चाकू नहीं था. इसके अलावा बच्चे के पिता ने भी स्कूल पर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि मेरे बेटे को एक सोची समझी साजिश के चलते मारा गया हैं.

गौरतलब हैं कि 8 सितम्बर को दिल्ली के गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रदुयम्न की खून से सनी लाश मिली थी जिसके बाद इस पूरी घटना ने देश को हिला के रख दिया था. उस समय पुलिस द्वारा बस कंडक्टर अशोक को आरोपी बताया जा रहा था लेकिन बाद में मिले सबूत और बदलते बयान कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं.

हत्याकांड पर शक पैदा करने वाले सवाल

  • बाथरूम के बरामदे में लगा कैमरा बंद क्यों था?
  • जब बस की टूल किट में चाकू था ही नहीं तो अशोक के पास चाकू कहा से आया?
  • हत्या के बाद स्कूल और पुलिस ने बच्चे के माँ बाप को समय से सुचना क्यों नहीं दी?
  • पुलिस के घटना स्थल पर पहुचने से पहले बरामदे और बच्चे के बेग के खून के धब्बे क्यों साफ़ किए गए?
  • हत्या के दस दिन पहले ही बाथरूम की खिड़की क्यों टूटी?
  • अशोक पहले से बाथरूम में क्यों छिपा था?

Reference

Namanbharat

Visit our Instagram page @lawyergyan at this link.

For more BLOG/ NEWs, CLICK HERE.

Please Subscribe for more updates.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply